खतरनाक हो गई पुल की जर्जर रेलिंग
Jaunpur News - खतरनाक हो गई पुल की जर्जर रेलिंग दावत दे रही है। इस पुल से होकर रातों दिन प्रयागराज, जौनपुर व गोरखपुर आदि शहरों के लिए रोडवेज व प्राइवेट वाहनों का आन

सतहरिया। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में एक सीमेंट फैक्ट्री के पास स्थित पुल की रेलिंग जर्जर होकर खतरे को दावत दे रही है। इस पुल से होकर रातों दिन प्रयागराज, जौनपुर व गोरखपुर आदि शहरों के लिए रोडवेज व प्राइवेट वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इससे होकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी व मजदूर 24 घंटे आते जाते रहते हैं। महाकुंभ के स्नानार्थियों के वाहन भी इसी पुल से होकर गुजरेंगे। इस रास्ते से होकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए पुल की जर्जर रेलिंग काफी खतरनाक साबित हो रही है। आईआईए अध्यक्ष बृजेश यादव, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, सुनील यादव समेत अन्य उद्यमियों ने जिला प्रशासन से जर्जर रेलिंग की मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने बताया है कि जर्जर रेलिंग को ठीक कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।