ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरसाइबर अपराधियों ने छात्र के 47 हजार रुपए उड़ाए

साइबर अपराधियों ने छात्र के 47 हजार रुपए उड़ाए

बारीगांव में ठगों ने ऑनलाइन लोन का झांसा देकर किशोर के 47 हजार दो सौ 50 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह...

साइबर अपराधियों ने छात्र के 47 हजार रुपए उड़ाए
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 01 Nov 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बारीगांव में ठगों ने ऑनलाइन लोन का झांसा देकर किशोर के 47 हजार दो सौ 50 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी। बारीगांव निवासी श्रेयस यादव 11वीं का छात्र है। उसके मोबाइल फोन पर एक फाइनेंस कंपनी से घर बैठे तुरंत 20 हजार रुपए ऑनलाइन लोन पाने का मैसेज आया। उसने सोचा कि लॉकडाउन में आर्थिक दिक्कत बढ़ी है। ऐसे में ऑनलाइन लोन से उसे पढ़ाई-लिखाई करने में सहूलियत होगी। उसने मैसेज के लिंक पर क्लिक कर जानकारी ली। इस बीच, 22 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल आया। साइबर ठगों ने उसे बताया कि उसका लोन पास हो गया है। इसके लिए वह जरूरी कागजात, मार्कशीट और आधारकार्ड के साथ सात हजार दो सौ रुपए दे। उसने अपने पेटीएम से साइबर अपराधियों के बताए स्टेट बैंक के खाते में रुपए डाल दिए। उसके बाद साइबर अपराधियों ने उससे नौ बार में कुल 47 हजार दो सौ 50 रुपए खाते में जमा करा लिए। बाद में जब उसने लोन भेजने की बात की तो साइबर अपराधियों ने उसे धमकाते हुए रुपए देने से मना कर दिया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े