साइबर अपराधियों ने छात्र के 47 हजार रुपए उड़ाए
बारीगांव में ठगों ने ऑनलाइन लोन का झांसा देकर किशोर के 47 हजार दो सौ 50 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह...
बारीगांव में ठगों ने ऑनलाइन लोन का झांसा देकर किशोर के 47 हजार दो सौ 50 रुपए उड़ा दिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी। बारीगांव निवासी श्रेयस यादव 11वीं का छात्र है। उसके मोबाइल फोन पर एक फाइनेंस कंपनी से घर बैठे तुरंत 20 हजार रुपए ऑनलाइन लोन पाने का मैसेज आया। उसने सोचा कि लॉकडाउन में आर्थिक दिक्कत बढ़ी है। ऐसे में ऑनलाइन लोन से उसे पढ़ाई-लिखाई करने में सहूलियत होगी। उसने मैसेज के लिंक पर क्लिक कर जानकारी ली। इस बीच, 22 अक्टूबर को उसके मोबाइल फोन नंबर पर कॉल आया। साइबर ठगों ने उसे बताया कि उसका लोन पास हो गया है। इसके लिए वह जरूरी कागजात, मार्कशीट और आधारकार्ड के साथ सात हजार दो सौ रुपए दे। उसने अपने पेटीएम से साइबर अपराधियों के बताए स्टेट बैंक के खाते में रुपए डाल दिए। उसके बाद साइबर अपराधियों ने उससे नौ बार में कुल 47 हजार दो सौ 50 रुपए खाते में जमा करा लिए। बाद में जब उसने लोन भेजने की बात की तो साइबर अपराधियों ने उसे धमकाते हुए रुपए देने से मना कर दिया।
