जिले में गुरुवार को तीन और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इस दौरान 76 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 64 हो गयी। संक्रमित होने वालों में एक गर्भवती महिला, पीएसी जवान व तीन बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। उधर, गुरुवार को 16 लोग कोरोना से ठीक होकर घर चले गए। जिले में 802 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है।
गुरुवार को 2312 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आयी। इनमें 76 लोग पाजिटिव व 2235 मामले निगेटिव मिले। एक सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया। जिले में अब तक 4892 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे इतर 4286 लोग स्वस्थ घर जा चुके हैं। गुरुवार को 2443 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए। अब तक एक लाख 45 हजार 493 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें एक लाख 44 हजार 555 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है जबकि 937 की आनी बाकी है।