रेलवे अंडरपास पर शेड लगाने का काम शुरू
गौराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद धर्मापुर ब्लाक के एकौना गांव में बने रेलवे अंडरपास पर शेड...
गौराबादशाहपुर। हिन्दुस्तान संवाद
धर्मापुर ब्लाक के एकौना गांव में बने रेलवे अंडरपास पर शेड लगवाने का काम रेलवे विभाग ने शुरू कर दिया है। अब क्षेत्रवासियों को काफी राहत होगी। बरसात में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो जाता रहा। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आप के अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के जौनपुर औड़िहार रेल खंड पर तीन अंडरपास बने हुए हैं। एक अंडरपास गौराबादशाहपुर से गजना मार्ग पर गोपालपुर के पास और दूसरा सेवईनाला मार्ग पर एकौना गांव के पास तथा तीसरा सरेमू हनुआडीह के पास बना हुआ है। बारिश होने पर इन सभी अंडरपास में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो जाता रहा है। रेलवे विभाग ने एक वर्ष पहले अंडरपास मार्ग का निर्माण करा कर क्रासिंग मार्ग को बंद कर दिया था। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो गयी थी। यह तीनों मार्ग जौनपुर केराकत मार्ग में मिलता है। जिससे इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन रहता है। साथ ही इस क्षेत्र में कई स्कूल कालेज भी हैं। ऐसे में स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्र छात्राओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर रामपुर मुफ्तीगंज या धर्मापुर होकर जाना आना पड़ रहा था। अब शेड लग जाने से पानी भरने की समस्या से निजात मिलेगा। रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार एकौना के बाद अन्य दोनों अंडरपास पर भी शेड लगवाने का काम जल्द ही शुरू होगा।
