ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजौनपुर में किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन

जौनपुर में किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन

किसान बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केराकत में सिहौली चौराहे पर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए और किसान बिल की प्रतीक कापी भी फूंकी। कार्यक्रम का...

जौनपुर में किसान बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 29 Sep 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

किसान बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केराकत में सिहौली चौराहे पर अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए और किसान बिल की प्रतीक कापी भी फूंकी। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष लालता चौधरी और यूथ कांग्रेस कमेटी के सूरज सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एमएसपी को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है।

सूरज सिंह ने कहा कि यह विधेयक कांट्रैक्ट फार्म को बढ़ावा देने वाला है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ेगी। लालता ने इसे काला कानून बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए। इस मौके पर डा. सन्तोष गिरी, सुबाष सिंह, राजकुमार शर्मा, बेचन वर्मा, धर्मराज चक्रवर्ती, सुनील मौर्या, अक्षय चौरसिया, राम अवध, दीपक साहू, किशोरी लाल, मिलन यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें