ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरआओ वोटर बनें : वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की समीक्षा

आओ वोटर बनें : वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की समीक्षा

Come become a voter: Review through video conferencing Come become a voter: Review through video conferencing

आओ वोटर बनें : वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरTue, 30 Nov 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विधानसभा निवार्चन 2022 के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की। निर्देश दिया कि फार्म-6 बुथवार चेक कर लिया जाये। अधिकारी प्रतिदिन मानीटरिंग करें। 18 से 19 वर्ष के मतदाता को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए गये। उन्हाने कहा कि फार्म का रिजेक्शन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही किये जाये। उन्हाने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जायें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा,उप जिलानिर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्रि, उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, शाहगंज नीतीश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें