ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरआज से कलस्टर टीकाकरण का होगा शुभारम्भ

आज से कलस्टर टीकाकरण का होगा शुभारम्भ

जौनपुर। संवाददाता जिले में सोमवार से कलस्टर टीकाकरण का पुन: प्रारम्भ होगा। ऐसा दावा...

आज से कलस्टर टीकाकरण का होगा शुभारम्भ
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 05 Jul 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

जिले में सोमवार से कलस्टर टीकाकरण का पुन: प्रारम्भ होगा। ऐसा दावा जिले के स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों ने की है। इसके अलावा पहले से सीएचसी व पीएचसी पर चलने वाला टीकाकरण पूर्ववत रहेगा। वैक्सीन देर रात तक आने की सम्भावना जताई गई।

मालूम हो कि 21 से 30 जून तक पायलट प्रोजेक्ट के तहत सात ब्लाकों में 210 कलस्टर बनाकर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण करने की योजना थी। लेकिन बीच में वैक्सीन की कमी के चलते यह योजना समय के अनुसार सफल नहीं हो सकी थी। यही नहीं वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते पहली जुलाई से मेगा वैक्सीनेशन भी फ्लाप हो गया। लेकिन वैक्सीन की आपूर्ति होने पर स्वास्थ्य महकमा सोमवार से पुन: कलस्टर टीकाकरण करेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके सिंह ने बताया कि इसके लिए 117 टीम बनायी गयी है। प्रत्येक टीम में एक वैक्सीनेटर, एक वेरीफायर दो सहायक रहेंगे। यह टीकाकरण इन ब्लाकों के आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, परिषदीय विद्यालय में होगा। इसके अलावा 93 सीएचसी व पीएचसी पर पहले की तरह वैक्सीनेशन होगा। विभाग के पास 31 हजार वैक्सीन उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें