ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरबाल विज्ञानियों ने प्रस्तुत किया अपना-अपना प्रोजेक्ट्स

बाल विज्ञानियों ने प्रस्तुत किया अपना-अपना प्रोजेक्ट्स

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता सम्पन्न जौनपुर। संवाददाता राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को नेहरू...

बाल विज्ञानियों ने प्रस्तुत किया अपना-अपना प्रोजेक्ट्स
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 01 Nov 2023 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज वन विहार रोड के प्रांगण में आयोजित की गयी। इस वर्ष के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान काग्रेंस का मुख्य विषय स्वास्थ और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना था। मुख्य विषय से सम्बन्धित स्वास्थ एवं पोषण से सम्बन्धित स्थानीय समस्याओं पर आधारित बच्चों ने अपना-अपना प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किया।

जिला समन्वयक डा. चन्द्रकला सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार ने बच्चों में क्रियेटिव सोच एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से 31 वर्षों से यह आयोजन करता आ रहा है। इसमें कई लाख बच्चे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन विज्ञान विधि से करके उसे समाधान करने का प्रयास करते हैं। जिन्हे बाल वैज्ञानिक के रूप में सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने प्रोजेक्ट्स तैयार करने में सुविधा की दृष्टि से पांच भागों में बांट दिया था।

प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों की 62 टीमों ने प्रतिभाग किया। जूनियर गु्रप में नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की सारिका वर्मा, तारा कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज की रितिका मौर्या, सीनियर गु्रप में नेहरू बालोद्यान के तरूण कान्त सिंह, सेन्ट पैट्रिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की अन्वेषा चौधरी का चयन किया गया।

मालूम हो कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्यस्तरीय आयोजन में ये बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्रोजेक्ट का मूल्यांकन डा. राज कुमार एसोशिएट प्रोफेसर, हेड आफ मैथमेटिक्स डिर्पाटमेंट, इंजीनियरिंग फेकल्टी वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्व विद्यालय, रविकेश मौर्या असिस्टेन्स प्रो. कुटीर पीजी कालेज चक्के, डा. मनीष कुमार गुप्ता एसोसिएट प्रो. डिर्पाटमेन्ट आफ बायोटेक्नोलाजी वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्व विद्यालय, डा. सुजीत चौरसिया नैनो साइन्स एण्ड टेक्नोलाजी साइन्टिस्ट रज्जू भैया इन्सटीट्यूट, डा. श्रवण कुमार एसोसिएट प्रो. डिर्पाटमेंट आफ अर्थ एण्ड प्लेनेटरी साइन्स पूविवि समेत अन्य ने किया। सह समन्वयक डा. सीडी सिंह रहे। संचालन अरविन्द सिंह ने किया। डा. चंद्रकला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें