Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरChild s Death Due to Doctor s Negligence Family Seeks Justice in High Court

पीड़ित परिवार को नहीं मिल पाया न्याय

जौनपुर के मानीकला में डाक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में एक महीना बीतने के बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी न होने पर परिवार हाईकोर्ट जाने का मन बना चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 Aug 2024 08:41 AM
share Share

खेतासराय। जौनपुर मानीकला में डाक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को एक महीना बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए हाईकोर्ट तक जाने का मन बना चुका है।

बीते माह तीन जुलाई को मानीकला में एक तथाकथित डाक्टर के इंजेक्शन लगाते ही गयासपुर नोनारी गांव निवासी रंजीत कुमार के सात वर्षीय बेटे ऋषभ की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित परिवार ग्रामीणों के साथ मृतक बच्चे को लेकर खेतासराय थाना पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों का आक्रोश देख बच्चे के शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आरोपी डाक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। चर्चा है कि पुलिस ने आरोपी डाक्टर को हिरासत में भी ले लिया था। जिसे बाद में छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है।

पीड़ित परिवार को जब इसकी जानकारी हुई तो आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करने लगे। धीरे धीरे एक महीने का समय बीत गया। लेकिन पुलिस आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार नहीं कर पाई। परिजनों का कहना है कि अब वह न्याय के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि आरोपी डाक्टर की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें