ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरसीसीटीवी की निगरानी में कल होगी टीईटी परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी में कल होगी टीईटी परीक्षा

रविवार को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिले के 52 केन्द्रों पर दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 50184...

सीसीटीवी की निगरानी में कल होगी टीईटी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरFri, 16 Nov 2018 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जिले के 52 केन्द्रों पर दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 50184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल पर नकेल कसने के लिए 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट संग पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे।

प्रात: कालीन सुबह 10 से साढे 12 बजे 52 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। प्राथमिक विद्यालय की इस परीक्षा में 35420 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सांयकाल द्वितीय पाली में जूनियर विषय की परीक्षा होगी। यह परीक्षा अपराह्न तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक 18 केन्द्रों पर होगी। इसमें 14764 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए तीन जोनल मजिस्टे्रट संग एडीएम वित्त एंव राजस्व आरपी मिश्र सुपर जोनल मजिस्टे्रट के रूप में तैनात रहेंगे। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि सभी 52 केन्द्रों पर पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्टे्रट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी अलग से लगाई गई है। डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा परीक्षा में इलेक्ट्रनिक डिवाइस, मोबाइल, कलक्यूलेटर व अन्य प्रतिबंधित सामग्री लेकर कोई भी परीक्षार्थी केन्द्रों पर प्रवेश नहीं कर सकेगा। अगर कोई परीक्षार्थी ये उपकरण लेकर आता है तो उसे परीक्षा केन्द्र के बाहर उसे जमा करना अनिवार्य होगा। पेपर के बाद परीक्षार्थियों को उनके सामान वापस कर दिए जायेंगे।

नकल रोकेंगे पांच सचल दस्ते

' टीईटी परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला मजिस्टे्रट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने पांच सचल दस्ते का गठन किया है। प्रथम दस्ते में डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र, द्वितीय दस्ते में डायट प्राचार्य डा. आरके श्रीवास्तव, तीसरे दस्ते में बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह, चौथे सचल दल में माध्यमिक शिक्षा के वित्त एंव लेखाधिकारी रामवचन, पांचवें में बीएसए के वित्त एंव लेखाधिकारी नन्दराम कुरील शामिल हैं। '

पैकेट खोलने की होगी वीडियोग्राफी

' प्रश्नपक्षों का पैकेट खोलने की वीडियोग्राफी कराने की फुटेज डीआईओएस कार्यालय में सभी केन्द्राध्यक्षों को अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र ने कहा अगर कोई दूसरे के स्थान पर बैठ कर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा जायेगा। ऐसे केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी जरूरत के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। '

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें