ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरदस लाख वापस न करने पर कोतवाली में मुकदमा

दस लाख वापस न करने पर कोतवाली में मुकदमा

कोरोना काल में मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदने के लिए दिए गए पैसों में से दस लाख रुपया हड़प करने वाले के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया...

दस लाख वापस न करने पर कोतवाली में मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरMon, 30 Nov 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। निज संवाददाता

कोरोना काल में मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदने के लिए दिए गए पैसों में से दस लाख रुपया हड़प करने वाले के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। डा. बीएस उपाध्याय की तहरीर पर कार्रवाई की गयी है। डाक्टर उपाध्याय ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने चार वेटिंलेटर खरीदने के लिए मन बनाया। जिसके लिए मीडिएटर दीपक जैन निवासी नई दिल्ली से बात की। क्योकि दीपक जैन अक्सर डाक्टर उपाध्याय के नर्सिंग होम पर दवा की आपूर्ति करने आता था। सौंदा 28 लाख में तय हो गया। वेंटीलेटर की आपूर्ति करने वाली फर्म से मीडिएटर जैन ने ही बात की और 28 लाख रुपया डाक्टर से चारों वेंटिलेटर का ले लिया। लेकिन आज तक वेंटिलेटर नहीं आया। डाक्टर को जब सच्चाई का पता चला तो उन्होंने जैन से बात की। डाक्टर के अथक प्रयास के बाद जैन ने दो किश्तों में 18 लाख वापस कर दिया। लेकिन अभी दस लाख बचा है जो वह वापस नहीं कर रहा है। इसलिए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा डा. बीएस उपाध्याय की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें