जौनपुर। गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाव के लिए गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर कम्बल वितरण किया गया। इसके लिए लायंस क्वब, हाईकोर्ट के अधिवक्ता व अपराध निरोधक कमेटी ने पहल की है। कम्बल पाकर जरूरतमंद खुश हो गए।
स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा शहर के रूहट्टा मोहल्ला स्थित दीपक श्रीवास्तव के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर 31 जरूरतमंदों को क्लब की अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव, निर्वतमान मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, शशिकला श्रीवास्तव व प्रिंयका श्रीवास्तव ने कम्बल वितरित किया। संस्था की ओर से बीते एक सप्ताह से जरूरतमंदों के घर पहुंच कर कंबल वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर अशोक गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, गणेश जी साहु, गोपाल कृष्ण हरलालका, गौरव श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, सुयांश श्रीवास्तव अन्य रहे।
बरसठी के गनेशपुर गांव में देवी प्रसाद यादव के आवास पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अशोक यादव ने 250 गरीबों को कम्बल व भोजन का पैकेट वितरित किया। अधिवक्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। उन्होंने इस भीषण ठंढ़ में अति गरीब परिवार की महिलाओं व पुरुषों को कम्बल देकर उनके स्वस्थ रहने की कामना की। कार्यक्रम में देवी प्रसाद यादव, रमेश यादव, दिलीप यादव, शिक्षक केदार नाथ यादव, राजनाथ यादव, सुशील पाण्डेय अन्य रहे। जलालपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में अपराध निरोधक कमेटी ने 200 गरीबों को कम्बल व भोजन वितरित किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेडिकल ऑफिसर डा. बंशराज आनन्द ने कहा कि भीषण ठंड में गरीब व असहायों की मदद करना पुनीत कार्य है। विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि कमेटी हमेशा सामाजिक कार्य करती रहती है। कमेटी अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि प्रति वर्ष सर्वे करवाकर पत्रों का चयन कर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संचालन मोहम्मद सलीम मास्टर ने किया। इस मौके पर रतन गुप्ता, संजय गौड़, राजेश सिंह, विनय सिंह, विशाल, विनय, विनोद, अर्जुन गुप्ता, दिलबहार, भुल्लन भारती, शाहिद, मीरू अहमद, उमाशंकर, उमेश यादव अन्य रहे।