बनवासी महिलाओं में बंटा कम्बल व सामाग्री
बरसठी। ब्लाक के मियांचक स्थित भरत मिलाप मेले में शनिवार को एसपी ग्रामीण...

बरसठी। ब्लाक के मियांचक स्थित भरत मिलाप मेले में शनिवार को एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बनवासी महिलाओं व चौकीदारों में कम्बल व अन्य सामाग्री वितरित किया।
उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखी और करीब 150 बनवासी महिलाओं को ठंड व दीपावली त्योहार पर एक कम्बल व अन्य सामाग्री दिया। इसके साथ ही दर्जनों चौकीदारों को भी कम्बल व सामान दिया। उन्होंने कहा कि जो संम्पन्न हैं वह तो अपने परिवार के साथ त्योहार मनाएंगे लेकिन जो गरीब है उन्हें त्योहार मनाने के लिए उपहार स्वरूप कुछ सामान दिया गया है। उन्होंने सभी को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ मड़ियाहूं चोब सिंह, थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र, ग्राम प्रधान राजू सिंह, संदीप सिंह, राजकुमार सिंह डब्बू, नीतीश बिंद, राजेन्द्र बिंद, देवेंद्र सिंह, हेमराज मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।
