Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBJP Leader Accuses Administration of Destroying Standing Crops for Measurement
खड़ी फसल पर पैमाइश की शिकायत सीएम से की
Jaunpur News - भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री श्रीप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जबरदस्ती खड़ी फसल को रौंदकर पैमाइश की। जफराबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर और राजस्व...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 28 Dec 2024 12:31 AM

जौनपुर। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री श्रीप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि प्रशासन जबरदस्ती खड़ी फसल को रौंदकर पैमाइश करवा रहा है। खेत में खेत में खड़ी फसल सरसों, मटर, चना फूल रहे हैं। अपने आवास चकपहलवान ताहिर जफराबाद में पत्रकारों से उन्होने बात की। कहा कि चार-पांच दिन पहले इंस्पेक्टर जफराबाद और बड़ी संख्या में राजस्व के लोग गांव आये और खड़ी फसल में जबरदस्ती नाप करने लगे। पूछने पर पता चला कि पक्की पैमाइश की जा रही है। जबकि इस समय फसल पकने के मुहाने पर है। उन्होने रोकने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।