बस के धक्के से बाइक सवार घायल
गौराबादशाहपुर। कस्बा के जनपद सीमा पर जिवली बाईपास मोड़ पर बुधवार की शाम...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जौनपुरThu, 26 Jan 2023 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें
गौराबादशाहपुर। कस्बा के जनपद सीमा पर जिवली बाईपास मोड़ पर बुधवार की शाम रोडवेज बस के धक्के से बाइक सवार कुकुहां गांव निवासी 70 वर्षीय दशरथ राजभर घायल हो गया। सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बरदह भिजवाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक बस समेत फरार हो गया। बाइक सवार वृद्ध गौराबादशाहपुर कस्बे से काम कर घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही जिवली बाईपास मोड़ पर मुड़ा वैसे ही आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस से धक्का लग गया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.