ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरअलविदा जुमा में पेयजल आपूर्ति ठप

अलविदा जुमा में पेयजल आपूर्ति ठप

अलविदा जुमा के मौके पर पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने के मामले में पालिका प्रशासन का दावा शुक्रवार को पूरी तरह से फेल हो गया। शहर के दर्जन भर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूर्वाह्न पानी की सप्लाई नहीं...

अलविदा जुमा में पेयजल आपूर्ति ठप
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरFri, 23 Jun 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अलविदा जुमा के मौके पर पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने के मामले में पालिका प्रशासन का दावा शुक्रवार को पूरी तरह से फेल हो गया। शहर के दर्जन भर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पूर्वाह्न पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इससे रोजेदारों व अन्य नागरिकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने बाहर से किसी प्रकार पानी लाकर काम चलाया। जिन प्रमुख मोहल्लों में मस्जिदें थी वहां पानी न आने से विशेष परिस्थितियों में जनरेटर का इंतजाम किया गया। यह समस्या अकेले किसी एक मोहल्ले की नहीं बल्कि रिजवीं खां, मधारेटोला, ढालगर टोला, चहारसू चौराहा, ताड़तला, मख्दूम शाह अढ़न, घग्घा चौराहा समेत अन्य मुस्लिम इलाके में रही। पानी के लिए पहले लोग काफी देर इंतजार भी किए। दरअसल अलविदा जुमा के लिए लोग सुबह से तैयारी शुरू कर दिए थे लेकिन जब दैनिक क्रिया के लिए पानी नहीं मिला तो खासे परेशान हो गए। उधर अलविदा की नमाज का समय हो गया था लिहाजा लोग किसी प्रकार घरों से निकल कर नमाज में शामिल हुए। सामाजिक कार्यकर्ता मो. अली गुड्डू, सभासद इरशाद मंसूरी, इश्तियाक अहमद, राजेश श्रीवास्तव, नफीस अहमद अन्य ने पालिका प्रशासन के अधिकारियों को फोन किया तो भी कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह का गैर जनपद तबादला हो गया है। उनके स्थान पर ओपी यादव प्रभारी के रूप में कामकाज देख रहे हैं। लेकिन उनकी लचर प्रणाली के चलते पिछले एक सप्ताह से नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्था ढीली पड़ गई है। यही वजह रही कि शहर के कई मोहल्लों में साफ .सफाई की व्यवस्था भी अधूरी रह गई। वैसे जलापूर्ति न होने के संबंध में विभागीय अधिकारी लो वोल्टेज का रोना रो रहे थे। ईद-उल-फितर की नमाज के लिए तैयारी पूरी जौनपुर। निज संवाददाता 26 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-फितर की तैयारी पूरी हो गई है। शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के लिए समय भी निर्धारित हो गया है। शिया समुदाय की ईद-उल-फितर की नमाज़ मल्हनी पड़ाव स्थित हुसैनिया नकी फाटक में प्रात: 10 बजे अदा की जाएगी। यहां शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी नमाज अदा कराएंगे। हिसं गौराबादशाहपुर के अनुसार कस्बा के मौलाना इकरामुल्लाह कासमी ने बताया कि ईद की नमाज गौरा गांव स्थित ईदगाह में प्रात: सात बजे, कुकुहां मोड़ स्थित ईदगाह में साढ़े सात बजे अदा की जायेगी। मौ. अलीहसन नोमानी ने बताया कि बंजारेपुर स्थित मस्जिद तैयबा में ईद की नमाज साढ़े सात बजे अदा की जायेगी। हिसं मड़ियाहूं के अनुसार नगर में इस बार दो जगहों पर ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ाई जायेगी। ईदगाह कमेटी के सदर शाह आलम अंसारी ने बताया कि पहली नमाज ईदगाह में 7:45 बजे होगी, दूसरी नमाज कोतवाली के बगल मदीना मस्जिद में 8:15 बजे होगी। ईद के त्योहार पर खुले रहेंगे प्रतिष्ठान जौनपुर। ईद उल फितर के मौके पर रविवार को शहर और ग्रामीण अंचल के सभी प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। साप्ताहिक बन्दी में भी दुकानदारों को इसका लाभ मिलेगा। यह जानकारी सहायक श्रम आयुक्त बीएन दुबे ने दी है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया है कि वह अपना प्रतिष्ठान खुला रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें