दस दिवसीय एकल प्रशिक्षण का किया समापन
Jaunpur News - भटपुरा गांव के पंचायत भवन पर 10 दिवसीय एकल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 4 से 14 वर्ष के उपेक्षित बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दी गई। सीएसआर प्रमुख संजीत पटेल ने कहा कि बच्चों को संस्कार...

नौपेड़वा। बक्शा ब्लाक के भटपुरा गांव के पंचायत भवन पर दस दिवसीय एकल प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन सोमवार को समाज एवं राष्ट्र के प्रति लोगों को जागरूक करने की सीख दी गयी। प्रशिक्षण में चार से 14 वर्ष के उपेक्षित बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा की सीख दी गयी। एकल अभियान के अंतिम दिन उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के सीएसआर प्रमुख संजीत पटेल ने कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देना ही प्रमुख कार्य है। पांच ब्लॉक के 43 आचार्यों ने दस दिन तक प्रशिक्षण देकर समाज की महिलाओं को जागरूक किया। अंचल अभियान प्रमुख रामनरेश ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। समापन ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव व उनकी पत्नी बिन्दू यादव ने किया। इस मौके पर संभाग प्रशिक्षण प्रमुख विजय साहू, ब्यास कथाकार दिनेश, उमेश प्रसाद, अवधेश, विनोद, रूबी सिंह, समता, कमला, चंद्रा, रणजीत, सुरेन्द्र, रमापति, राजेश, अनिल सिंह, मृत्युंजय समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।