वॉलीबाल में लखनऊ और में वाराणसी चैंपियन
Jaunpur News - नोट: यह खबर अन्य मंडलों में भी लगायी जा सकती है। तिम दिन वॉलीबाल में लखनऊ और खो-खो में वाराणसी की टीम चैम्पियन हुई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन

जौनपुर,संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में प्रदेश स्तरीय महिला वालीबाल व खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें शुक्रवार को अंतिम दिन वॉलीबाल में लखनऊ और खो-खो में वाराणसी की टीम चैम्पियन हुई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण बहुत ही सादगी में प्रतियोगिता का समापन किया गया। अधिकारी, खिलाड़ी, टीम मैनेजर एवं निर्णायकों ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी शोक संवेदना को प्रकट किया। वॉलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बिना किसी समारोह पुरस्कृत किया गया। सुबह सेमी फाइनल का पहला मैच गोरखपुर व लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 25-22, 25-18 एवं 25-16 से विजेता हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच कानपुर और आजमगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ की टीम ने 25-13, 25-02 से जीत हासिल की। फाइनल मैच लखनऊ व आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ की टीम 25-16, 12-25, 25-10, 26-24 व 15-07 से विजेता रही। आजमगढ़ की टीम की अना रिजवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा लखनऊ की टीम खुशबू रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। गोरखपुर की टीम ने कानपुर मण्डल की टीम को पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खो-खो का परिणाम
प्रथम सेमीफाइनल वाराणसी एवं देवीपाटन के मध्य खेला गया। जिसमें वाराणसी की टीम 12 अंको से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया। गोरखपुर की टीम 12 अंक से विजयी हुई। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में देवीपाटन एवं लखनऊ़ के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 16 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 8 अंक से विजेता होकर खिताब पर कब्जा की। तीसरे स्थान पर देवीपाटन की मण्डल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।