ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरएआरवी के मरीजों ने डीएम से सुनाया दुखड़ा

एआरवी के मरीजों ने डीएम से सुनाया दुखड़ा

जौनपुर। निज संवाददाता जिला पुरुष अस्पताल में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को...

एआरवी के मरीजों ने डीएम से सुनाया दुखड़ा
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 23 Jan 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। निज संवाददाता

जिला पुरुष अस्पताल में वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को ब्लाकों से आए एआरवी के मरीजों ने अपना दुखड़ा सुनाया। डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक से तत्काल इनकी समस्या दूर करने का निर्देश दिया। हुआ यूं कि वैक्सीनेशन एरिया का निरीक्षण करने के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा जब महिला चिकित्सालय में जाने लगे तभी दर्जनों की संख्या में अन्य ब्लाकों से आए एंटी रैबिज के मरीजों ने उन्हें बीच में रोक लिया। एक स्वर में कहने लगे कि हमलोगों कई कुत्ता काटने की सुई के लिए कई दिन से अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं। यहां आने पर जवाब मिलता है कि सुई नहीं है। बाहर से खरीदकर लगवा लो। यह सुनते ही डीएम कुछ कहते इसके पहले सीएमएस डा. अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सभी लोग जहां पर सुई लगती है वहां चलिए सबको एआरवी मुहैया करायी जाएगी। दूर दराज से आए एआरवी के मरीज एआरवी कक्ष के पास जाकर एकत्र हो गए। घंटों एआरवी नहीं आयी। जिस पर मरीजों ने तमाम तरह के आरोप लगाते रहे। कुछ ही समय बाद एआरवी तो आयी लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं थी। ऐसे में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करवा दी गयी। अन्य ब्लाकों से आए मरीज एआरवी वैक्सीनेशन कक्ष के पास जाकर इकट्ठा हो गए। घंटों इंतजार के बाद भी वैक्सीन नहीं आयी। इस पर दूर दराज से आए मरीज हंगामा करना शुरू कर दिए। तभी फार्मासिस्ट विनय सिंह इमरजेंसी में रखी एआरवी लेकर आए, लेकिन वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं थी। क्योंकि वैक्सीन के हिसाब से मरीज अधिक थे। किसी भी तरीके से आठ वायल मरीजों को लगाया गया। एक वायल में पांच मरीजों को वैक्सीन दी जाती है। दो बजे के बाद फार्मासिस्ट मनोज तिवारी ने सीएमएस के निर्देश पर लोकल परचेज करके दस मरीजों को एआरवी की वैक्सीन दी।

डिमांड के हिसाब से कम मिल रही एआरवी

जौनपुर। जिला अस्पताल में एआरवी की समस्या कोढ़ साबित हो रही है। अस्पताल प्रशासन जितने की डिमांड करता है उसके हिसाब से कार्पोरेशन मुहैया नहीं करा रहा है। चार दिसम्बर को एआरवी समाप्त हुई तो 13 जनवरी को आयी। पूरे एक माह दस दिन तक मरीजों को भटकना पड़ा। एआरवी तो आयी लेकिन मात्र छह दिन में ही समाप्त हो गयी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार डेढ़ सौ वायल कार्पोरेशन से मिला था। जिसमें साढ़े सात सौ मरीजों को वैक्सीन दी गयी। 19 जनवरी को एआरवी समाप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें