कोटे की दुकान के लिए तीन समूहों का आवेदन
गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत केशवपुर में बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले...

गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत केशवपुर में बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए खुली बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ब्लाक के एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को कोटा के आरक्षण और नियमावली की जानकारी दी।
बैठक में तीन स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन दिया। एक से अधिक आवेदन आने की वजह से शासनादेश के अनुसार पत्रवालियां उपायुक्त स्वत: रोजगार का अभिमत प्राप्त करते हुए जिला स्तरीय कमेटी समूह के क्रियाशील सदस्यों की संख्या के आधार पर चयन करेगी। बैठक में एडीओ पंचायत लालजी राम, प्रधान संतोष कुमार मौर्य, सचिव अखिलेश कुमार, ब्लाक मिशन मैनेजर ऋषभ सिंह, प्रीतम मौर्य, प्रिंस यादव, नीलकमल अन्य रहे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहे।