ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरदशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समय सारिणी में किया गया संशोधन

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समय सारिणी में किया गया संशोधन

जौनपुर। संवाददाता जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शिक्षण...

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समय सारिणी में किया गया संशोधन
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 05 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर। संवाददाता

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाएं कक्षा 11-12 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत जारी तृतीय चरण की समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। तीन दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन किया जाना था। 17 जनवरी तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। चार दिसम्बर 24 जनवरी 2022 तक छात्र, छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त कर सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।

11 से 21 फरवरी 2022 तक छात्र द्वारा आवेदन पत्र में की गयी त्रुटियों पुन: ठीक कर आवेदन पत्र आनलाइन सबमिट करें। तीन से 10 दिसम्बर तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित किया जाना है। सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलिएटिंग एजेन्सी द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क इत्यादि की प्रमाणिकता को आनलाइन प्रमाणित करना है। आवेदन पत्र भरने के तीन दिन के अन्दर विलम्बतम 24 फरवरी 2022 तक आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक छात्र, छात्राएं शिक्षण संस्थान में जमा करेंगे। 12 से 28 फरवरी 2022 तक सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र, छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाएगा। इसके बाद आनलाइन आवेदन पुन: प्राप्त कर सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्था, विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी से कहा कि उपरोक्त तृतीय चरण की संशोधित समय-सारिणी के अनुसार अपनी-अपनी संस्थाओं को अपडेट कर अग्रसारित करना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें