एआईडीएसओ का मनाया गया स्थापना दिवस
Jaunpur News - फोटो--06 आईडीएसओ छात्र संगठन के संस्थापक शिवदास घोष की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्य सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि एआईडीएसओ अपने स्थाप

बदलापुर। भारत का एकमात्र क्रांतिकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ का रविवार को 71वां स्थापना दिवस मनाया गया। छात्र, छात्राओं ने एआईडीएसओ छात्र संगठन के संस्थापक शिवदास घोष की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्य सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही जनवादी, वैज्ञानिक, धर्मनिरपेक्ष व सार्वभौमिक शिक्षा की मांग को लेकर आन्दोलनरत रहा है। यह संगठन आज पूरे देश भर में फैल गया है। एक बड़ा संगठन बन चुका है। हम सभी को शिक्षा, संस्कृति व मानवता बचाओ नारे के साथ विनाशकारी शिक्षा नीतियों का विरोध करते हैं। प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, शिवकुमार ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अनीता, पूनम, सृष्टि, वर्षा आदि ने क्रांतिकारी गीत व कविता प्रस्तुत किया। संचालन अंजली ने किया। इस मौके पर विजयप्रकाश, तृप्ति, अमन, खुशबू, विवेक, राज आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।