ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरपीयू में एड्स जागरूकता रैली निकाली

पीयू में एड्स जागरूकता रैली निकाली

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन का कार्यक्रम फार्मेसी संस्थान में आयोजित किया। जिसमें फार्मेसी संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं एड्स...

पीयू में एड्स जागरूकता रैली निकाली
जौनपुर। वरिष्ठ संवाददाताWed, 22 Nov 2017 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के दूसरे दिन का कार्यक्रम फार्मेसी संस्थान में आयोजित किया। जिसमें फार्मेसी संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं एड्स जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम भाग लिया। एड्स जागरूकता अभियान रैली डा. विनय वर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमें संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं एड्स जागरूकता के लिए आयोजित की गई। रंगों के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक विश्वकर्मा ग्रुप, द्वितीय स्थान आरती प्रजापति ग्रुप एवं तृतीय स्थान आकांक्षा ग्रुप ने प्राप्त किया। 
निर्णायक मंडल में डा. पूजा सक्सेना, डा. विवेक पाण्डेय, ऋषि श्रीवास्तव शामिल रहे। संस्थान के निदेशक प्रो ए. के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के सृजनधर्मिता की सरहना की। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टि का कार्य सदैव मानव सेवा से जुड़ा हुआ है और उसे ध्यान में रख कर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में डा. आलोक दास, डा. झांसी मिश्रा, आशीष गुप्ता एवं कर्मचारी में चंद्रेश शर्मा, शांति प्रकाश मिश्र, ज्ञानेश पराशारी, हेमंत कुमार दुबे, ब्रिजेश कुमार सिंह समेत विद्यार्थी मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें