ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरखामियां मिलने पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम

खामियां मिलने पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलक्टे्रट सभागार में हुई। उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि गांवों को शौच मुक्त यानि ओडीएफ घोषित...

खामियां मिलने पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम
जौनपुर। निज संवाददाता Mon, 24 Sep 2018 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलक्टे्रट सभागार में हुई। उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि गांवों को शौच मुक्त यानि ओडीएफ घोषित करने में सहयोग करें। नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अर्न्तगत जनपद को दो अक्टूबर तक बेसलाइन सर्वे 2012 के अनुसार खुले में शौच मुक्त किया जाना है। बैठक में मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पाण्डेय को उन्होंने साफ कहा कि गांवों में जो लक्ष्य दिया गया है, उसे समय से पूर्ण नहीं किया गया तो कार्रवाई होना तय है। क्योंकि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि आपरेटर  द्वारा गलत डाटा फीड करके लोगों को परेशान किया जाता है। ऐसा कदापि  न करंे अगर वे ऐसा करते है तो उनके विरुद्ध आइपीसी की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर सीडीओ गौरव वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव, बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें