सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण में तेजी लाए
धर्मापुर ब्लाक कार्यालय का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल जयप्रकाश पांडेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाक में चल रहे पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण में और तेजी लाने का...
धर्मापुर ब्लाक कार्यालय का गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल जयप्रकाश पांडेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाक में चल रहे पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण में और तेजी लाने का निर्देश दिया। शासन की विभिन्न विकास योजनाओं के विषय में विस्तार से समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस दौरान ब्लाक कार्यालय के परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यालय के समस्त पटल सहायकों के पटल का निरीक्षण कर शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ शकुंतला सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रामनिहोर सरोज, एडीओ ब्रह्मजीत सिंह, लालजी राम, रामश्री, हरिश्चन्द्र मौर्य, मूलचंद, चन्द्रशेखर गुप्त, फूलचंद कन्नौजिया, प्रमोद कुमार, राजेश यादव, अरविंद, रजनीश पांडेय सहित कई लोग रहे।
