दिल्ली और छत्तीसगढ़ की टीमें अगले दौर में पहुंची
Jaunpur News - जौनपुर में आयोजित सातवाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का उद्घाटन डॉ. पी.के. सिंह और डॉ. शीला सिंह ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन दिल्ली और...

जौनपुर,संवाददाता। सातवाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन नगर के आरएन टैगोर सीसेकेन्डरी स्कूल में किया गया है। जिसका शुभारंभ सोमवार को चेयरमैन डॉ. पी. के. सिंह व डॉ. शीला सिंह ने दीप प्रज्वलित करने के बाद किया। खिलाड़ियों ने कड़ाके की ठंड में अपना अपना प्रदर्शन किया। खेल के पहले दिन दिल्ली व छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को होगा। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए डा. पीके सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि मानसिक रूप से भी स्थिरता प्रदान करता है। इस चैंपियनशिप में देश भर के विभिन्न राज्यों उड़ीसा, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही है। चैंपियनशिप के दौरान विभिन्न वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें छात्र और छात्राएँ दोनों वर्ग शामिल थे। खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को आकर्षित किया। इस मौके पर इंडियन ताइक्वान्डो एसोसिएशन के सचिव मुकेश साहू, अभिनव मोदनवाल, संजीव साहू, शुमभ गुप्ता, रितेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।