ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजनसेवा केंद्र का शटर तोड़ कर 50 हजार की चोरी

जनसेवा केंद्र का शटर तोड़ कर 50 हजार की चोरी

सतहरिया। हिन्दुस्तान संवाद

जनसेवा केंद्र का शटर तोड़ कर 50 हजार की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSun, 16 Sep 2018 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी रोड पर सोहासा गांव में स्थित जनसेवा केंद्र से चोर शनिवार की रात पचास हजार का सामान उठा ले गए। कुछ नगदी भी ले गए है। घटना को अंजाम शटर में लगा ताला तोड़कर दिया। नगद पांच हजार था।

हेमापुर तरहठी निवासी धर्मेन्द्र यादव की सुभाष नगर चौराहे पर जन सेवा केन्द्र की दुकान है। वह आनलाइन फार्म भरने, फोटो बनाने तथा मोबाइल में गाना भरने का काम करता था। शनिवार शाम को वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था। वह रविवार को सुबह टहलने निकला तो देखा कि दुकान में लगा शटर का ताला टूटा है। वह भागकर करीब गया और शटर उठाकर देखा तो अंदर से सामान गायब था। गल्ले में रखा पांच हजार नगद भी गायब था। एक लैपटाप, एक कैमरा, एक मोबाइल फोन गायब था। दुकान में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान मालिक के मुताबिक लगभग 50 हजार की चोरी हुई है। चोर जाते वक्त बगल में हेमापुर निवासी नंदलाल बिन्द के मिठाई तथा कापी किताब के दुकान का शटर तोड़कर उसमें घुसने का प्रयास किया लेकिन वहा से कुछ ले जाने में सफल नही हुए। सूचना पर 100 नं पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन करना शुरू कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें