41st Teacher Honor Ceremony Held by Lions Club Jaunpur on Teacher s Day समरोह में लायंस क्लब मेन ने शिक्षकों को किया सम्मानित, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur News41st Teacher Honor Ceremony Held by Lions Club Jaunpur on Teacher s Day

समरोह में लायंस क्लब मेन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Jaunpur News - 0 जौनपुर शहर के एक होटल में हुआ कार्यक्रम, शिक्षकों के योगदान को सराहा की तहसीन फातिमा, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, प

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 4 Sep 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
समरोह में लायंस क्लब मेन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जौनपुर, संवाददाता। लायंस क्लब जौनपुर मेन की तरफ से बुधवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शहर के एक होटल में 41वां शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं अमूल्य योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, रिजवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की तहसीन फातिमा, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर उ.मा. विद्यालय बारीनाथ गणेश दत्त उपाध्याय और प्रधानाध्यापक अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना, करंजाकला डॉ रागिनी गुप्ता को अंग वस्त्रम पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा और विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टंडन ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पूर्व सम्मानित होने वाले शिक्षकों का परिचय डॉ मदन मोहन वर्मा, मनोज चतुर्वेदी, योगेश साहू, हेमा श्रीवास्तव और सुशील अग्रहरी ने परिचय पढ़ा। ध्वज वंदना आरपी सिंह ने किया। आभार शकील अहमद ने जताया और संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।