बिल के विरोध में 'आप' ने निकाली रैली
केराकत। हिन्दुस्तान संवाद दिल्ली में उप राज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने संबंधी बिल के विरोध...
केराकत। हिन्दुस्तान संवाद
दिल्ली में उप राज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने संबंधी बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को केराकत कस्बे में रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए।
नेतृत्व पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिल सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के खिलाफ है। कहा कि यदि सरकार बिल को वापस नहीं करती है तो उनकी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे।
रैली में ऋषभ ठाकुर, विंध्यवासिनी उपाध्याय, आशुतोष सिंह सन्नी, विशाल गौड़, राम विलाश यादव, अतुल यादव, लल्लन राम, कमलेश भारती, धर्मेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, जितेंद्र यादव, राजीव विश्वकर्मा आदि रहे।
