जिले में शनिवार को आयी रिपोर्ट में 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक की मौत हो गयी। अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 65 लोगों की जान जा चुकी है। कोविड अस्पताल में पहले के भर्ती मरीजों में 40 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
शनिवार को 2094 सैंपल जांच की रिपोर्ट आयी। इसमें से 31 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि 2019 मामले निगेटिव निकले। 44 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाना है। नए मामले को मिलाकर अब तक 4982 पाजिटिव केस हो चुके हैं। इसके इतर अब तक 4341 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। कोरोना का लक्षण देखते हुए 2067 नए लोगों का सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लिया। इसे मिलाकर अब तक 1 लाख 49 हजार 770 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 1 लाख 48 हजार 553 का परिणाम आ चुका है। 564 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। पेंडिंग रिपोर्ट पर नजर डाला जाए तो टेस्िंटग, सैम्पलिंग व रिपोर्टिंग की प्रक्रिया जोरों पर चल रहा है।