जिले में शनिवार को 294 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आयी। इनमें 27 पॉजिटिव और 267 निगेटिव पाए गए। रिपोर्ट में 26 स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की री-सैंपलिंग को भी शामिल किया गया है। जिले में कुल 424 कोरोना संक्रमितों में 227 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पीयू और रेहटी में 193 कोरोना पॉजिटिवों का इलाज चल रहा है। घातक बीमारी से चार लोगों की मौत हो चुकी है।जिले में शनिवार को 432 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इसे मिलाकर कुल 8414 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें 7156 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अभी 1258 जांच रिपोर्ट आनी है। मालूम हो कि 424 मामले में 354 केस सिर्फ मुंबई से आए हुए प्रवासियों के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद से नौ, सूरत से दस, दिल्ली व एनसीआर से आए 28 व देवबंद से आया हुआ एक, वाराणसी से आया एक प्रवासी शामिल है। उधर, शनिवार को 26 संक्रमित कोरोना की जंग जीतकर घर चले गए। वहां पर उनके परिजन व पास-पड़ोस के लोगों ने स्वागत किया। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई, गुजरात से आए हुए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। जितने लोगों में लक्षण है या संदिग्ध दिखाई पड़ रहे हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्हें होम क्वारंटीन करने व गांव में विचरण करके संक्रमण न फैलाने की हिदायत दी जा रही है। बाक्स-एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र में भंडारी पुलिस चौकी पर तैनात हेडकांस्टेबिल की जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी। सीएमओ कार्यालय से यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। लगभग चार दिन पहले कांस्टेबल ने अपनी जांच करायी थी। इस समय वह जिला चिकित्सालय में क्वारंटीन सेंटर में हैं।आज का अपडेटकुल मामले-8414पाजिटिव-193निगेटिव-6732प्रतीक्षारत-1258स्वस्थ-227मृत-04
अगली स्टोरी