ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजौनपुर में 22 नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका

जौनपुर में 22 नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को टीकाकरण शिविर लगा। पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार की तर्ज पर लगभग 22 नवजात शिशुओं का टीकाकरण हुआ। एएनएम शैलजा सिंह ने बताया कि यह टीका प्रत्येक माह...

जौनपुर में 22 नवजात शिशुओं को लगाया गया टीका
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरSat, 08 Aug 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को टीकाकरण शिविर लगा। पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार की तर्ज पर लगभग 22 नवजात शिशुओं का टीकाकरण हुआ। एएनएम शैलजा सिंह ने बताया कि यह टीका प्रत्येक माह के दो शनिवार को शिविर लगाकर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि पहला टीका जन्म के समय, दूसरा डेढ़ महीने पर, तीसरा ढाई महीना, चौथा साढ़े तीन महीना, पांचवां नौ माह, छठवां डेढ़ साल और सातवां पांच साल पर लगता है। यह टीका नि:शुल्क है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री चंद्रकला, कार्यकर्त्री चंद्रकला, आशा कार्यकर्त्री आरती मौर्या, सहायिका संगीता शर्मा मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें