17 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किया चालान
Jaunpur News - जफराबाद पुलिस ने लूट, चोरी और नकबजनी में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की गई और शांतिभंग में चालान किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर...

जफराबाद। जफराबाद पुलिस लूट,चोरी व नकबजनी की घटनाओं में पूर्व में शामिल रहे 17 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई करके शांतिभंग में चालान कर दिया। पुलिस के इस कार्यवाई से लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के निर्देश पर लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। सभी के मौजूदा स्थिती का पता करके कार्यवाई की गई। साथ ही उन लोगों को कड़ी हिदायत दी गयी कि किसी प्रकार की शिकायत पर कड़ी कार्यवाई होगी। अनिल निषाद ,राजेश निषाद ,सुखराम निषाद निवासीगण मोहद्दीपुर,उमाशंकर चौधरी कादीपुर,दिनेश साहू ,ओमप्रकाश गौतम निवासी हिसामपुर,सदानंद किरतापुर,सुदीप निवासी करमही,वीरेंद्र उर्फ पप्पू यादव निवासी पौना,निर्भय पाठक निवासी सुंगुलपुर,प्रवीण चौहान निवासी बैजाबाद,संजय गुप्ता उर्फ खिचडू निवासी सेवईनाला,मुनिल यादव निवासी नाथूपुर,राजेश गुप्ता, प्रवेश गुप्ता निवासी माधोपट्टी,फैयाज अली निवासी कजगाव, विश्वजीत यादव निवासी नेवादा के खिलाफ कार्रवाई की गयी। पुलिस के इस कार्यवाई के बाद इस तरह के लोगों में हड़कम्प मच हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।