ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश जौनपुरजौनपुर में फिर मिले 120 नए कोराना संक्रमित मरीज

जौनपुर में फिर मिले 120 नए कोराना संक्रमित मरीज

जिले में मंगलवार को फिर 120 कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संख्या 1157 पहुंच गई। जबकि 1235 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके...

जौनपुर में फिर मिले 120 नए कोराना संक्रमित मरीज
हिन्दुस्तान टीम,जौनपुरWed, 05 Aug 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार को फिर 120 कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संख्या 1157 पहुंच गई। जबकि 1235 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए भेजे गए सैम्पल में 2070 की रिपोर्ट आयी। इसमें 120 पाजिटिव पाए गए। जबकि 1934 निगेटिव मिले। 16 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाना है। जनपद में अब तक 2405 पाजिटिव केस हो मिल चुके हैं। 69 मरीज और स्वस्थ हुए हैं। अब तक 35 मरीज की मौत हो चुकी है। 2167 नए लोगों को सैम्पल एकत्र करके जांच के लिए भेजा गया। इसे मिलाकर 1961 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक 44 हजार 025 सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 42 हजार 064 का परिणाम आ चुका है। सभी संक्रमित मामले में सर्वाधिक केस मुम्बई से जुडे़ हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दिल्ली, मुम्बई, गुजरात व सूरत से आने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है।

32 कोरोना संक्रमित लापता

जौनपुर। कोरोना जांच के समय 32 लोगों ने नाम, पता व मोबाइल नम्बर गलत अंकित कराकर लापता हैं। इस जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पत्र लिखकर पता लगाने को कहा है। मालूम हो कि जिले में 32 लोगों ने कोविड-19 की जांच कराए थे। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। लेकिन सभी ने नाम, पता व मोबाइल नम्बर गलत अंकित कराया है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। 32 कोरोना संक्रमित मरीज लापता हैं। डीएम ने इन मरीजों का पता लगाने एवं एफआईआर दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा है। एसपी ने सभी मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगवाकर सम्बधित थानेदारों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द इन मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें