Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jaunpur Minor international Taekwondo player attacked with sword, decapitated, incident happened over land dispute

ताइक्वांडो के इंटरनेशनल प्लेयर का तलवार से सिर धड़ से किया अलग, जमीन विवाद में वारदात

जौनपुर में दीपावली के त्योहार पर दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। ताइक्वांडो के नाबालिग इंटरनेशनल प्लेयर पर तलवारा से वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 Oct 2024 04:09 PM
share Share

जौनपुर में दीपावली के त्योहार पर दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। ताइक्वांडो के नाबालिग इंटरनेशनल प्लेयर पर तलवारा से वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या कर नाबालिग का शव घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर खड़ंजे के पास फेंक दिया गया। सरेआम हुई नृशंस हत्या को लेकर समाजवाादी पाार्टी के प्रमुख अखिलेश याादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

जाफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय के पैतृक गांव कबीरूद्दीन निवासी रामजीत यादव का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला सिविल कोर्ट में है। बुधवार को इसी जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि विपक्षियों ने पूरे परिवार को मारने के लिए दौड़ा लिया।

सभी लोग तो भाग गए लेकिन रंजीत का 17 वर्षीय बेटा अनुराग यादव उर्फ छोटू आरोपियों के चंगुल में आ गया। आरोपियों ने तलवार से वार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंच गए। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह लालता का बेटा रमेश विवादित जमीन पर दीपावली की सफाई की बात कहकर घास साफ कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

शर्मा ने बताया कि बात बढ़ने पर रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के 17 वर्षीय बेटे अनुराग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि अनुराग के परिजन ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी, जिसके बाद हत्यारोपी रमेश के पिता लालता यादव को हिरासत में ले लिया गया।

शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के कई दल गठित किये गये हैं और परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। एक तफ दोनों साथ-साथ हैं, तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।

होनहार बेटे के कटे सिर को कलेजे से लगाकर रोती रही मां

40 साल पुराना विवाद अचानक इतना वीभत्स रूप ले लेगा, किसी को अंदाजा नहीं था। बुधवार की सुबह रोज की तरह ताइक्वांडों का अंतराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी अनुराग उर्फ छोटू ब्रश कर रहा था। इसी बीच गांव के ही एक युवक ने दौड़ाकर ऐसा वार किया कि एक झटके में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। दिल दहला देने वाले इस वारदात के बाद मां को कटे सिर को कलेजे से सटाकर रोते देखकर हर किसी की आखें नम हो गईं। गला रूंध गया।

कबीरूद्दीन गांव निवासी रामजीत रोजी रोटी के सिलसिले में कलकत्ता में रहते हैं। उनका परिवार गांव में रहता है। विवाद भले ही 40 साल पुराना है, लेकिन किसी अप्रिय घटना की आशंका नहीं थी। हालांकि कुछ दिनों से बढ़ रहे विवाद को लेकर थोड़ा तनाव था, लेकिन यह किसी को अंदाजा नहीं था कि विपक्षी इस स्तर पर भी जा सकते हैं। घटना के बाद मां आशा देवी बेटे के कटे हुए सिर को कलेजे से सटाकर दहाड़े मारकर रो रही थीं। ग्रामीणों की मानें तो छोटू के पिता को सूचना दी गई है। वह कोलकाता से आ रहे हैं।

पांच बहनों में इकलौता भाई था छोटू

गौराबादशाहपुर। कबीरुद्दीनपुर गांव में जिस अनुराग यादव की हत्या की गई। वह अपने पांच बहनों में इकलौता भाई था। चार बहनें बड़ी हैं। जिसमें प्रिया, निधि और सुधा इन तीनों की शादी हो गई है। चौथी बहन स्वाति और इससे छोटी बहन आराधना है।

ताइक्वांडो में कई मेडल जीता था छोटू

गौराबादशाहपुर। अनुराग राज कॉलेज में इंटर का छात्र था। ताइक्वांडो का अच्छा खिलाड़ी मामना जाता था। गांव वालों के मुताबिक पढ़ाई में भी वह अव्वल रहा। ताइक्वांडो के कोच संजय पाल ने बताया कि उसने चंदौली में इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में हुए ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसकी छोटी बहन आराधना भी ताइक्वांडो में मेडल जीत चुकी है। दोनों को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने सम्मानित भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें