Hindi NewsUP Newsit is not their fault to give loan wife said about people who were caught after husband s suicide police released them
कर्ज देना इनकी गलती नहीं, पति के सुसाइड के बाद पकड़े गए लोगों के बारे में बोली पत्नी; पुलिस ने छोड़ा

कर्ज देना इनकी गलती नहीं, पति के सुसाइड के बाद पकड़े गए लोगों के बारे में बोली पत्नी; पुलिस ने छोड़ा

संक्षेप: सागर श्रीवास्तव एक सोनार के दुकान पर काम करता था। इसी दौरान एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। वह छह और तीन वर्ष के दो बच्चों का पिता था। वह ससुराल में ही रहता था। पिछले छह महीने से वह काम छोड़ दिया था। रुपये की कमी होने की वजह से कई लोगों से कर्ज ले लिया था। 

Tue, 16 Sep 2025 07:36 AMAjay Singh संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर में फंदे से लटककर युवक की खुदकुशी के मामले में पत्नी ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। पत्नी ने अवसाद में आकर पति के खुदकुशी की बात कहते हुए कर्ज देने वालों की गलती से इनकार करते हुए तहरीर देने से मना कर दिया। इसके चलते पुलिस ने सर्राफा-पार्षद के भाई को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं, पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामला, गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव का है। रामपुर मलौनी गांव का रहने वाला सागर श्रीवास्तव (उम्र 32 वर्ष) राजघाट के बसंतपुर में एक सोनार के दुकान पर काम करता था। इसी दौरान एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। वह छह और तीन वर्ष के दो बच्चों का पिता था। वह ससुराल में ही रहता था। पिछले छह महीने से वह काम छोड़ दिया था। रुपये की कमी होने की वजह से कई लोगों से कर्ज ले लिया था। एक सर्राफ के भाई से एक लाख रुपये और पार्षद के भाई से भी इतने ही रुपये लिए थे।

ये भी पढ़ें:तकादे से परेशान युवक ने फांसी लगा दी जान, एक सर्राफ और एक पार्षद के भाई गिरफ्तार

युवक के सुसाइड करने के बाद कहा जा रहा था कि शनिवार की रात उसे धमकी दी गई थी। कई और कर्ज देने वाले भी सागर से रुपये वापस मांग रहे थे। रो-रोज के तकादे से वह बेहद परेशान रहता था। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और गांव में दो भाई रहते हैं। शनिवार को देर शाम वह अपने गांव रामपुर मलौनी आया और अपने कमरे में सोने चला गया था।

ये भी पढ़ें:यूपी में अब नहीं चलेगी कुत्तों की आवारागर्दी, दो बार काटा तो मिलेगी उम्र कैद

सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। परिवार के लोगों ने खिड़की से अंदर देखा तो उसने होश उड़ गए। कमरे में सागर का शव लटक रहा था। परिजनों का शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक सर्राफ और पार्षद के भाइयों से पूछताछ शुरू की थी।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |