Hindi NewsUP NewsISRO space technology course in 750 engineering colleges know all details
750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में ISRO का स्पेस टेक्नोलॉजी कोर्स, 5 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में ISRO का स्पेस टेक्नोलॉजी कोर्स, 5 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

संक्षेप: 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले तकरीबन 5 लाख छात्र इसरो के द्वारा तैयार मॉड्यूल की पढ़ाई करेंगे। माइनर कोर्स के रूप में शामिल इस मॉड्यूल को एकेटीयू इस सत्र से लागू करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर इसरो के साथ एक एमओयू भी किया जाएगा।

Sat, 30 Aug 2025 03:16 PMPawan Kumar Sharma वार्ता, लखनऊ
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले तकरीबन 5 लाख छात्र इसरो के द्वारा तैयार मॉड्यूल का अध्ययन करेंगे। माइनर कोर्स के रूप में शामिल इस मॉड्यूल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय इस सत्र से लागू करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर विवि की तरफ से इसरो के साथ एक एमओयू भी किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

माइनर कोर्स के रूप में शामिल इस मॉड्यूल को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) के रिसोर्स पर्सन प्राविधिक विश्वविद्यालय के 750 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज के बैचलर आफ टेक्नोलॉजी के छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी विषय पर एक 20 क्रेडिट का कोर्स पढ़ाएंगे। प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि शुभांशु शुक्ला का जब इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने का नाम फाइनल हुआ था, तभी हमने इस विषय को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर इसरो के कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन के साथ एक एमओयू जल्द ही करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत इसरो का यह विभाग हमारे छात्रों के लिए 20 क्रेडिट का स्पेस टेक्नोलॉजी का एक माइनर कोर्स तैयार किया है। इस माइनर कोर्स में क्या पढ़ाया जाएगा और इसकी रूपरेखा क्या होगी यह सब कुछ इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किया गया है। यहां तक की इस विषय को पढ़ने के लिए रिसोर्स पर्सन भी इसरो के द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। साथ ही इसके लिए हमारे सभी 750 इंजीनियरिंग कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना भी होगी। यह माइनर कोर्स हमारे संस्थानों में बीटेक कर रहे किसी भी श्रेणी के छात्र पढ़ सकेंगे।

ये भी पढ़ें:जिन टीचरों के सामने जाने से डरता था, उन्हें देखकर...अपने स्कूल पहुंचे शुभांशु

गौरतलब है कि बीते दिनों शुभांशु शुक्ला के राजधानी आगमन के बाद उनके अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कालरशिप शुरू करने की घोषणा की है। शुभांशु ने राजधानी के सिटी मोंटेसरी स्कूल से अपनी 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है। शुभांशु की अंतरिक्ष की सफलता को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने अपने स्कूल में भी शुभांशु जैसे और होनहारों को तैयार करने के लिए एक मेकर्स लैब तैयार किया है। जिसका उद्घाटन खुद शुभांशु शुक्ला ने किया था।

Pawan Kumar Sharma

लेखक के बारे में

Pawan Kumar Sharma
"पवन कुमार शर्मा पिछले 3 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पवन अभी हिन्दुस्तान अख़बार की वेबसाइट Livehindustan.com में काम कर रहे हैं। इससे पहले ABP News में बतौर फ्रीलांसर काम कर चुके हैं। पवन उत्तर प्रदेश की राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाएं और टूरिज्म पर लिखते हैं। पवन ने दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से रेडियो एवं टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इससे पहले कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था।" और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |