कहीं बेच तो नहीं दी बच्ची? इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती; ढाई महीने से गायब बेटी के पिता ने लगाई गुहार
गोरखपुर में एक किशोरी ढाई महीने से गायब है। इंस्टाग्राम पर एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। उसी के साथ वह कहीं चली गई। किशोर घर लौट आया है। वह यह भी मान रहा है कि किशोरी उसके साथ ही आई थी लेकिन रात में कही चली गई। कहां चली गई? इस बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहा है। पिता बेटी की तलाश में भटक रहे हैं।

गोरखपुर में आठ अप्रैल से घर से लापता 11 वर्षीय किशोरी का पुलिस पता नहीं लगा सकी। इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद बस्ती पिपरा इलाके के किशोर संग वह गई थी। किशोर घर आ गया है और उसने किशोरी के साथ आने की बात भी स्वीकारी, लेकिन फिर बताया कि वह रात में कहां चली गई, मालूम नहीं। अब पिता ने बेटी को बेचे जाने की आशंका जाहिर की। पिता की गुहार के बाद एसपी के निर्देश पर इस केस के विवेचक को भी बदल दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गीडा इलाके के रहने वाले पिता की तहरीर पर 11 अप्रैल को बहला-फुसला कर अपहरण करने का केस दर्ज किया गया था। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की बस्ती के एक किशोर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी। आठ अप्रैल को आरोपित किशोर बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित पिता को तीन दिन दौड़ाने के बाद गीडा थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपित घर आ गया। उससे पूछताछ में यह पता चला कि उसके पास किशोरी गई थी, लेकिन फिर रात में ही चली गई।
इसी बीच खोराबार से गईं तीन लड़कियों के बिहार में बेचे जाने का मामला सामने आ गया, इसके बाद किशोरी के घरवाले और डर गए। एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने जांच तो तेज की, लेकिन अब तक किशोरी की बरामदगी नहीं हो सकी है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही बरामदगी कर ली जाएगी।
11 साल की बच्ची 11 दिन से लापता, अनहोनी की आशंका
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले से 11 साल की एक बच्ची 11 दिनों से लापता है। घटना 11 जून शाम की है, जब वह रोज़ की तरह घर से सामान लेने निकली थी। उसके बाद से ही उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। तीन साल की उम्र से बच्ची को पाल रहे सेवानिवृत्त रेलकर्मी फैजुद्दीन और उनके परिवार के लोग अनहोनी की आशंका में परेशान हैं। अब तक की खोजबीन और थाने में केस दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों ने बताया कि बच्ची बिल्कुल सामान्य ढंग से घर से निकली थी। मोहल्ले के किराना स्टोर पर अक्सर जाती थी, लेकिन उस दिन लौटकर नहीं आई।