is 11 year old girl sold befriended on Instagram father of daughter missing for two and a half months appeals for help कहीं बेच तो नहीं दी बच्ची? इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती; ढाई महीने से गायब बेटी के पिता ने लगाई गुहार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsis 11 year old girl sold befriended on Instagram father of daughter missing for two and a half months appeals for help

कहीं बेच तो नहीं दी बच्ची? इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती; ढाई महीने से गायब बेटी के पिता ने लगाई गुहार

गोरखपुर में एक किशोरी ढाई महीने से गायब है। इंस्टाग्राम पर एक लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। उसी के साथ वह कहीं चली गई। किशोर घर लौट आया है। वह यह भी मान रहा है कि किशोरी उसके साथ ही आई थी लेकिन रात में कही चली गई। कहां चली गई? इस बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहा है। पिता बेटी की तलाश में भटक रहे हैं।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 23 June 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
कहीं बेच तो नहीं दी बच्ची? इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती; ढाई महीने से गायब बेटी के पिता ने लगाई गुहार

गोरखपुर में आठ अप्रैल से घर से लापता 11 वर्षीय किशोरी का पुलिस पता नहीं लगा सकी। इंस्टाग्राम से दोस्ती के बाद बस्ती पिपरा इलाके के किशोर संग वह गई थी। किशोर घर आ गया है और उसने किशोरी के साथ आने की बात भी स्वीकारी, लेकिन फिर बताया कि वह रात में कहां चली गई, मालूम नहीं। अब पिता ने बेटी को बेचे जाने की आशंका जाहिर की। पिता की गुहार के बाद एसपी के निर्देश पर इस केस के विवेचक को भी बदल दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गीडा इलाके के रहने वाले पिता की तहरीर पर 11 अप्रैल को बहला-फुसला कर अपहरण करने का केस दर्ज किया गया था। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी की बस्ती के एक किशोर से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी। आठ अप्रैल को आरोपित किशोर बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित पिता को तीन दिन दौड़ाने के बाद गीडा थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपित घर आ गया। उससे पूछताछ में यह पता चला कि उसके पास किशोरी गई थी, लेकिन फिर रात में ही चली गई।

ये भी पढ़ें:यूपी के 19 जिलों में आज भारी बारिश, 53 जिलों में बौछारें; बिजली गिरने का अलर्ट

इसी बीच खोराबार से गईं तीन लड़कियों के बिहार में बेचे जाने का मामला सामने आ गया, इसके बाद किशोरी के घरवाले और डर गए। एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने जांच तो तेज की, लेकिन अब तक किशोरी की बरामदगी नहीं हो सकी है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जल्द ही बरामदगी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:जींस-टॉप में भीख मांग रही युवतियों को देख पुलिस भी रह गई दंग , 9 को पकड़ा

11 साल की बच्ची 11 दिन से लापता, अनहोनी की आशंका

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के ऊंचवा मोहल्ले से 11 साल की एक बच्ची 11 दिनों से लापता है। घटना 11 जून शाम की है, जब वह रोज़ की तरह घर से सामान लेने निकली थी। उसके बाद से ही उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। तीन साल की उम्र से बच्ची को पाल रहे सेवानिवृत्त रेलकर्मी फैजुद्दीन और उनके परिवार के लोग अनहोनी की आशंका में परेशान हैं। अब तक की खोजबीन और थाने में केस दर्ज होने के बाद भी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनों ने बताया कि बच्ची बिल्कुल सामान्य ढंग से घर से निकली थी। मोहल्ले के किराना स्टोर पर अक्सर जाती थी, लेकिन उस दिन लौटकर नहीं आई।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |