insects found crawling on chocolate food department team arrived to investigate notice to company चॉकलेट पर रेंगते मिले कीड़े, जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम; कंपनी को नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़insects found crawling on chocolate food department team arrived to investigate notice to company

चॉकलेट पर रेंगते मिले कीड़े, जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम; कंपनी को नोटिस

  • राजीव सिंह ने 24 दिसंबर को एक मार्ट से केक और 80-80 रुपये कीमत का तीन चॉकलेट खरीदे। शनिवार को जब चॉकलेट खोला गया तो एक में सफेद रंग के कीड़े रेंगते मिले। चॉकलेट लेकर राजीव सिंह मार्ट पहुंचे तो दुकानदार ने ज्यादा दिन चॉकलेट रखने की बात कही।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरSun, 29 Dec 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on
चॉकलेट पर रेंगते मिले कीड़े, जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम;  कंपनी को नोटिस

यूपी के गोरखपुर के असुरन चौक स्थित एक मार्ट से खरीदे गए चॉकलेट में कीड़े रेंगते मिले हैं। चॉकलेट का नमूना लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से एक नामी ब्रांड के चाकलेट निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया जा रहा है।

गोरखपुर के असुरन के भेड़ियागढ़ मोहल्ला निवासी राजीव सिंह ने 24 दिसंबर को एक मार्ट से केक और 80-80 रुपये कीमत का तीन चॉकलेट खरीदा। शनिवार को जब चॉकलेट खोला गया तो एक में सफेद रंग के कीड़े रेंगते मिले। चॉकलेट लेकर राजीव सिंह मार्ट पहुंचे तो आरोप है कि पहले दुकानदार ने ज्यादा दिन चॉकलेट रखने की बात कही। राजीव सिंह ने दुकान में चॉकलेट रखने की बात कही तो डिस्ट्रीब्यूटर को सूचना दी गई। मामले की शिकायत होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जांच के लिए पहुंची।

सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान चॉकलेट में कीड़े मिले हैं। उसमें पहले से ही छेद थे। कंपनी में पैकिंग के समय ही कीड़े अंदर घुस गए थे। 20 पैकेट खोलकर चेक किया गया। इसलिए कंपनी को नोटिस जारी किया जा रहा है। कंपनी से कहा गया है कि वह कीड़े मिले बैच के सभी चॉकलेट की जांच जरूर कराएं।

जांच में खाद्य सुरक्षा की टीम ने लिए नौ नमूने

शनिवार को खाद्य सुरक्षा की टीम ने एएमए एसोसिएट्स की जांच की। केक पर सजावट करने वाली सामग्री बेचने वाले इस दुकान से अन्य दुकानों को सजावट के सामान बेचे जाते हैं। सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि केक के ऊपर लगाया जाने वाला सिल्वर वाल अखाद्य मिला। लोग मीठा समझकर इसे खाते हैं। उन्होंने कहा कि केक जितना रंगीन होता है, उसमें उतने ही केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। केक की क्रीम पॉम ऑयल, रिफाइंड ऑयल से बनाई जाती है। इसलिए इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।