Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़innocent brutally murdered after kidnapping in Agra Ear cut and injury marks were found on eyes

कान कटा हुआ, आंखों पर गहरी चोट...अपहरण के बाद मासूम की बेरहमी से हत्या, 2 दिन पहले हुआ था लापता

  • आगरा में एक 5 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। गांव से थोड़ी दूर पर उसका शव मिला। बच्चे का कान कटा हुआ था और आंखों पर जख्म के निशान थे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Sep 2024 12:32 PM
share Share

यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 5 साल के बच्चे की अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। वह नर्सरी का छात्र था। दो दिन पहले घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

ये घटना बरहन के गांव आमानाबाद, कनराऊ का है। संजय का बेटा मुन्नू शनिवार शाम घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। घरवाले उस समय घबरा गए जब बेटा नजर नहीं आया। वे उसकी तलाश में जुट गए। हर तरफ बेटे को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। उसके साथ खेल रहे बच्चों को भी कुछ पता नहीं था। परिजन रात भर उसकी तलाश में भटके। अगली सुबह पिता ने बरहन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मासूम की तलाश में जुट गई। परिवार के पास फिरौती का कोई फोन नहीं आया था। पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिर बालक को कौन ले गया। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। यह जानने का प्रयास किया कि किसी से कोई रंजिश तो नहीं है। किसी ने कोई धमकी तो नहीं दी थी। 24 घंटे में जब मासूम का सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में तब्दील कर लिया। सर्विलांस टीम को लगाया गया। जांच के लिए डाग स्क्वायड भी बुलाया गया।

सोमवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया जब बालक का शव सहपऊ रजवाहे में मिला। बच्चे के गले पर निशान था। कान भी कटा हुआ था। उस समय शव देखकर यह लगा कि बेरहमी से हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना सामने आई। रिपोर्ट के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बालक को जिंदा ही पानी में फेंका गया था। कान किसी जलीय जीव ने खाया होगा। अपहरण के बाद हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय मौके पर जांच करने पहुंचे। पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द वारदात का खुलासा होगा। घरवालों ने गांव के ही एक युवक पर शक जताया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पड़ोसी युवक पर हत्या का शक

मासूम मुन्नू की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। मुन्नू की मां बार-बार बेसुध हो रही है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर मासूम की हत्या का करने का शक जाहिर किया है। पड़ोस में रहने वाला यह युवक रविवार सुबह से ही लापता है। पुलिस ने युवक के घर में ताला लगा दिया है। उसकी खोजबीन की जा रही है। उसके परिजन भी घर से फरार है।

परिवार को नामोनिशान मिटाने की दी थी धमकी

मुन्नु के पिता संजय उर्फ गोविंदा ने बताया कि 10 दिन पहले उनका पड़ोसी युवक से विवाद हो गया था। तब उसने गाली -गलौज करते हुए परिवार का नामोनिशान मिटाने की धमकी दी थी। मुन्नू के दादा सूबेदार ने बताया कि यह युवक विवाद के दौरान लगातार परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें