Hindi NewsUP NewsIndigo plane circled over Varanasi, then landed at Lucknow Airport
वाराणसी में ऊपर चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान, फिर लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई लैंडिग

वाराणसी में ऊपर चक्कर काटता रहा इंडिगो का विमान, फिर लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई लैंडिग

संक्षेप: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इंडिगो का विमान ऊपर चक्कर काटता रहा। वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने और तेज तिरछी हवाएं चलने के कारण विमान को उतरने में मुश्किल हो रही थी। फिर लखनऊ में लैडिंग हुई।

Tue, 7 Oct 2025 12:32 PMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-2211 को मंगलवार सुबह खराब मौसम के कारण लखनऊ पर उतारा गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने और तेज तिरछी हवाएं चलने के कारण विमान को उतरने में मुश्किल हो रही थी। विमान ऊपर चक्कर काटता रहा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 4:55 बजे रवाना हुई थी और इसे 6:55 बजे वाराणसी पहुंचना था। हालांकि, तय समय से लगभग 10 मिनट पहले ही विमान वाराणसी के आसमान में पहुंच गया, लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते रनवे पर लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की सलाह पर पायलट ने विमान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया। फ्लाइट को सुबह 6:42 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गईं। यात्रियों को नाश्ता उपलब्ध कराया गया।

ये भी पढ़ें:CJI पर जूता फेंकने की कोशिश पर अखिलेश यादव भड़के, कुछ लोगों के हाथ में..
ये भी पढ़ें:UP में दलित की हत्या पर राहुल बोले- मैं परिवार के साथ; जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

वाराणसी में मौसम सामान्य होते ही फ्लाइट को दोबारा रवाना कर दिया गया। एयरलाइन ने बताया कि जैसे ही मौसम और दृश्यता में सुधार हुआ, विमान को वाराणसी के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और कंपनी ने भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह वाराणसी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा और तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे हवाई संचालन प्रभावित हुआ।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |