नवरात्र में रेलवे का तोहफा! बेगलुरु-पुरी-हावड़ा की 11 ट्रेनें विंध्याचल में रुकेंगी, देखें लिस्ट
शारदीय नवरात्र के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें तीन से 11 अक्तूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें तीन से 11 अक्तूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिन ट्रेनों का विंध्याचल में ठहराव किया गया है वह प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं।
इनका विंध्याचल में होगा ठहराव
- 12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
- 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- 12141/12142 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्स.
- 12307/12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस
- 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
- 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
- 12335/12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस
- 15646/15645 लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 15648/15647 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
- 12168/12167 लोकमान्य तिलक ट-बनारसएक्सप्रेस
प्रयागराज जंक्शन पर लाउंज की सुविधा शुरू
रेल यात्रियों को प्रयागराज जंक्शन पर अब एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा भी मिलेगी। इस सेवा का उद्घाटन मंगलवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हो गया। यहां आरामदायक सोफों के साथ ही चार्जिंग प्वाइंट सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खुले वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव लाउंज का शुभारंभ स्टेशन निदेशक प्रयागराज वीके द्विवेदी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट संजय गौतम, स्टेशन प्रबंधक दिलीप ठाकुर, वाणिज्य निरीक्षक राम प्रसाद मीना व कमलेश कुमार की उपस्थिति में हुआ। इसकी जिम्मेदारी फर्म कृष्णा कैटर को दी गई है। यहां पर मुसाफिरों को नाश्ता, स्वादिष्ट भोजन, पानी, चाय-कॉफी, पैक्ड आइटम के साथ ही अखबार, दवाइयां भी मिलेंगी।
बैठने के लिए देना होगा 25 रुपये
प्रयागराज जंक्शन पर खुले एग्जीक्यूटिव लाउंज में बैठने के लिए लोगों को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही अधिक आरामदायक कुर्सी पर बैठने के लिए 109 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सेवाओं के लिए रेट लिस्ट के अनुसारराशिदेनीहोगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।