Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railway Cancel Train for UP Agra to Jhansi Delhi and other Cities Check Schedule

यूपी के इस शहर से झांसी-दिल्ली की ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें शेड्यूल

झांसी मंडल के धौलपुर-हेमतपुर सेक्शन में काम के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। इनके ट्रेन नंबर और समय के साथ शेड्यूल जारी किए गए हैं। नीचे देखें लिस्ट

यूपी के इस शहर से झांसी-दिल्ली की ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें शेड्यूल
Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Sep 2024 09:25 AM
share Share

झांसी मंडल के धौलपुर-हेमतपुर सेक्शन में काम के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 5 से 17 सितंबर तक और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर 5 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

इसके अलावा रेलवे ने पंजाब मेल को 5 सितंबर को, निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 6 सितंबर को बदले हुए रूट गाजियाबाद—मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई जं.-बीना के रास्ते, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 12 सितंबर तक बदले हुए रूट मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा फोर्ट-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई जं.-बीना के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें:पिता के दोस्त ने किया रेप, बेटी को सुबूत देना पड़ा तब हुआ परिवार को यकीन

इसके अलावा निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस 6, 8, 11 सितंबर को, निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 6 सितंबर को, निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5, 6, 7, 9, 10, 12 सितंबर को, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 5, 8, 10, 12 सितंबर को, निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 6 सितंबर को, नई दिल्ली-डॉ. एमजी चन्द्रन चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 5 से 12 सितंबर तक बदले हुए रूट पलवल-मथुरा-बयाना-सोगरिया-रूठीयाई जं.-बीना के रास्ते चलेगी।

इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 8, 15 सितंबर को, गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर को इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी। तिरुपति-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 13, 16 सितंबर को, आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 7,9,11, 14,16 सितंबर को, विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 13 सितंबर को बीना-रूठीयाई जं.-सोगरिया-बयाना-मथुरा जं.-पलवल केरास्तेचलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट
काम के चलते कोलकाता-ग्वालियर एक्सप्रेस 11 सितंबर को, ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस 12 सितंबर को आगरा कैंट से चलेगी। खजुराहो-उदयपुर सिटी 7 से 17 सितंबर तक, उदयपुर सिटी-खजुराहो 5 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट से चलेंगी। ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस, साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक आगरा कैंट से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट और आगरा कैंट लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 14 सितंबर तक ग्वालियर से चलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें