UP: फिरोजपुर में फिर रेलवे का ब्लॉक; ये ट्रेनें कैंसिल, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट
रोजा के बाद अब फिरोजपुर में रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इस कारण बरेली और अन्य कई रूट की ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। यहां देखें किन ट्रेनों को निरस्त किया गया। अन्य ट्रेनों का देखें शेड्यूल।
बरेली मंडल के रोजा का ब्लॉक खुला तो अब उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सनेहवाल - अमृतसर खंड में इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। 13 दिन का ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। 14 से 26 अगस्त तक ब्लॉक रहेगा। इससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 04652-अमृतसर-जयनगर 14, 16, 18, 21, 23 और 25 अगस्त
- 04651- जयनगर-अमृतसर 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अगस्त
- 04654-अमृतसर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस 14 और 21 अगस्त को
- 04653-न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 16 और 23 अगस्त को
इन ट्रेनों को अंबाला से डायवर्ट कर चलाया जाएगा
- 12357-कोलकाता-अमृतसर (17, 20 और 24 अगस्त)
- 12317-अमृतसर-कोलकाता (18 और 25 अगस्त)
- 14617-पुर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा (20, 23, 24 और 25 अगस्त को डायवर्ट रहेगी)
- 14649-जयनगर-अमृतसर (20, 23 और 25 अगस्त)
- 14615-लालकुआ-अमृतसर (24 अगस्त)
- 14673-जयनगर-अमृतसर को 24 अगस्त को अंबाला से डायवर्ट कर चलाया जाएगा।
यह ट्रेनें 20 से 105 मिनट तक रेग्यूलेट होंगी
- 14674-अमृतसर-जयनगर
- 18104- अमृतसर-टाटानगर
- 22424-अमृतसर-गोरखपुर
- 14650-अमृतसर-जयनगर
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी
- 22551-अंत्योदय दरभंगा- जालंधर 24 अगस्त को अंबाला तक चलेगी।
- 22552 जालंधर-दरभंगा को अंबाला से दरभंगा को 25 अगस्त को चलेगी।
- 15531-अमृतसर जनसाधारण - सहरसा-अमृतसर-18 और 25 अगस्त को चंडीगढ़ तक चलेगी।
- चंडीगढ़ से 15532 अमृतसर-सहरसा को 19 और 26. अगस्त को चलेगी।
तीन ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235) में आठ अगस्त से 30 सितंबर तक। बरेली-वाराणसी (14236) में नौ अगस्त से एक अक्तूबर तक एक- एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। मां बेलहा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत (14207) में 10 से 21 अगस्त और दिल्ली-मां बेलहा देवी पद्मावत (14208) में 13 से 28 अगस्त तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जाएगी। अयोध्या कैट-दिल्ली (14205) में 12 से 23 अगस्त तक और दिल्ली-अयोध्या कैंट (14206) में 11 से 22 अगस्त तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
राज्यरानी, त्रिवेणी रद, जनसाधारण पहुंची लेट
भले ही ब्लॉक खुल गया है, लेकिन मंगलवार को भी लखनऊ की ओर से आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस और मेरठ से आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रही। इससे तमाम यात्रियों को मायूस होना पड़ा। कई ट्रेनें तो अपने निर्धारित समय से कई- कई घंटे लेट पहुंची। अधिकारियों के दावे खोखले नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।