यूपी के इस शहर में आज लगातार 2,394वें दिन फहरेगा तिरंगा, आम से लेकर खास तक करते हैं ध्वजारोहण
यूपी के आगरा में आज लगातार 2,394वें दिन तिरंगा फहराया जाएगा। आम से लेकर खास लोगों तक ध्वजारोहण करने वालों में शामिल हैं। तिरंगा चौक पर एक भी दिन तिरंगा फहराना नहीं छोड़ा गया है।
342 सप्ताह, 2394 दिन, 57456 घंटे और 3447360 मिनट और 206841600 सेकेंड। यह वह आंकड़ें हैं जो देशभक्ति के रंग को बहुत गाढ़ा कर देते हैं। आगरा की आन-बान-शान तिरंगा चौक जहां हर रोज तिरंगा झंडा फहराया जाता है। यह सिलसिला पिछले 4 सालों से अनवरत जारी है। ऐसा कोई दिन नहीं हुआ जब इन 2394 दिनों में इस चौक पर तिरंगा झंडा न फहराया गया हो।
सबसे खास बात यह होती है कि तिरंगा को फहराने वाला अतिथि आम से लेकर खास कोई भी 26 जनवरी, 2018 को आगरा के अजीत बाजार में फहराया था हो सकता है। इनमें से कोई भी गेस्ट रिपीट भी नहीं होता है। हर रोज एक नया अतिथि ध्वजारोहण करता है और उसके बाद राष्ट्रगान होता है। इस चौक पर 52 सेकंड के लिए सब कुछ थम जाता है।
आज 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ, रेड हो जाएंगे सभी सिग्नल, जानिए क्यों?
2394 दिन से हर रोज हो रहा है ध्वजारोहण
अजीत बाजार कमेटी के राजेश यादव बताते हैं कि 26 जनवरी 2018 से ध्वजारोहण की शुरुआत हुई। केरल के गांव जली गट्टी में कुछ लोग हर रोज राष्ट्रगान करते थे। हमने फेसबुक पर उनका वीडियो देखा और कुछ अलग करने की सोची। वहां वह सिर्फ हर रोज राष्ट्रगान करते थे, लेकिन तिरंगा झंडा नहीं फहराते थे। हमने प्रेरणा लेकर आगरा खेरिया मोड़ पर तिरंगा चौक बनाया और हर रोज राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा फहराने लगे। इसके पीछे का भाव है कि लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो। उनके अनुसार 15 अगस्त 2024 को इस कोशिश के 6 वर्ष, 6 माह व 3 सप्ताह हो जाएंगे।
आम से लेकर खास तक आ चुके हैं ध्वजारोहण में
तिरंगा चौक की खास बात यह है कि यहां पर आम से लेकर खास कोई भी अतिथि हो सकता है। शहर के बड़े व्यापारी, उद्योगपति, राजनेता, अभिनेता, पुलिस और सेना के अधिकारी भी अतिथियों में शामिल हो चुके हैं। छोटे से स्कूल के टीचर भी यहां पर अतिथि बनते है। कोरोना काल में भी यह सिलसिला कभी नहीं थमा। कोविड-19 के दौरान भी परमिशन लेकर यहां पर तिरंगा झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया।
बन चुके हैं कई सारे रिकॉर्ड
अब तिरंगा चौक के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी बन चुके हैं, जिनमें ओएमजी रिकॉर्ड, लिम्का रिकॉर्ड और इसके साथ ही एक ही जगह पर लगातार कई सालों तक ध्वजारोहण करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम बन चुका है। आसपास के इलाकों में अब यह जगह तिरंगा चौक के नाम से मशहूर है। धीरे धीरे इस तिरंगा चौक को सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया गया है। अब लोग यहां पर सेल्फी लेने भी पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर तिरंगा चौक खूब वायरल है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।