Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In the name of short films obscene photos of a girl were taken and acid was thrown on her

अमेरिका में दिलवाई नौकरी फिर फिल्मों के नाम पर युवती के खींची अश्लील फोटो, विरोध करने पर फेंका तेजाब

सहारनपुर की रहने वाली एक युवती की अश्लील फोटो खईंचकर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी गुजरात का रहने वाला है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सहानरपुरWed, 18 Sep 2024 05:24 PM
share Share

यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमेरिका में नौकरी करने वाली युवती के अश्लील फोटो खींचकर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। शहर के पॉश इलाके की रहने वाली युवती ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक आरोपी गुजरात का रहने वाला है। पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवती थाना सदर बाजार क्षेत्र के आवास विकास की रहने वाली है।

युवती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह करीब सवा साल पहले इंस्ट्राग्राम के जरिए एक युवक के संपर्क में आई थी। बाद में मालूम हुआ कि युवक गुजरात का रहने वाला है। युवक ने नौकरी दिलवाने की बात कही और अमेरिका में अपनी दोस्त की कंपनी ज्वाइन करवा दी। आरोप है कि जैसे जैसे समय बढ़ता गया तो उसको शॉर्ट फिल्म का लालच दिया गया। कहा गया कि शॉर्ट फिल्म के जरिए बड़ा कलाकार बनाया जाएगा। इस तरह उसको परेशान करने लगा। तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़ दी और वापस आ गई। आरोप है कि गुजरात निवासी आरोपी युवक दर्शन एक दिन सहारनपुर आ गया और युवती को धमकी देने लगा।

ये भी पढ़े:आपके खाते से मनी लांड्रिंग हुई है… महिला अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख ठगे

इतना ही नहीं, तेजाब तक फेंकने का आरोप है। युवती ने प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सदर बाजार सूबे सिंह के मुताबिक मामले में एक मुकदमा पहले भी दर्ज हो चुका है। लेकिन, युवती की ओर से अब दूसरा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक युवती गुरुग्राम में भी शिकायत कर चुकी है। वहां आरोपी युवक की ओर से माफीनामा लिखा गया था। लेकिन, उसके बावजूद वह हरकतों से बाज नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें