Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Lucknow, after asking his name, liquor was thrown on the face of a delivery boy, he was held hostage and beaten

लखनऊ में नाम पूछ कर डिलीवरी ब्वॉय के मुंह पर फेंकी शराब, बंधक बनाकर पीटा

राजधानी लखनऊ में डिलीवरी ब्वॉय का नाम पूछकर कुछ लोगों ने बंधक बनाकर पीटा और मुंह पर शराब फेंक दी। बंधक डिलवरी ब्वॉय से उठक-बैठक लगवाई।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 11:50 PM
share Share

लखनऊ के गोमतीनगर में खाना आर्डर देने गए डिलीवरी ब्वॉय का नाम पूछकर कुछ लोगों ने बंधक बनाकर पीटा और मुंह पर शराब फेंक दी। बंधक डिलवरी ब्वॉय से उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद पैसे ज्यादा लेने का माफीनामा लिखवाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। यह लिखवाया कि कहीं शिकायत नहीं करेगा। पीड़ित डिलवरी व्यॉय ने गोमतीनगर थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

अमीनाबाद मौलवीगंज निवासी मोहम्मद असलम फूड डिलीवरी कंपनी में काम करते हैं। असलम के मुताबिक रक्षाबंधन पर देर रात हुसड़िया चौराहे के पास से 20 रोटियों का आर्डर सप्लाई करने गया था। रोटी लेकर जब वह पहुंचा तो फोन किया। उसे बताया गया कि दूसरी मंजिल पर खाने का पैकेट पहुंचा दे। वह जब दूसरी मंजिल के कमरे में पहुंचा तो वहां चार लोग थे। नाम पूछा और गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर बंधक बना लिया और मारा पीटा। उसके मुंह पर शराब फेंकी दी। डेढ़ घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा। 

काफी मिन्नत करने के बाद उससे झूठा माफीनामा लिखाया कि उसने आर्डर के बदले ज्यादा पैसे लिए और गाली गलौज की। आरोपितों ने धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें