Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़In Bareilly, a woman sitting in the park with children was molested

बच्चों के साथ पार्क में बैठी महिला से छेड़छाड़, साथ में चलने से इनकार पर गर्दन पर मार दिया ब्लेड

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बच्चों के साथ पार्क में बैठी महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला से अपने साथ चलने के लिए पूछने लगा। विरोध करने पर शोहदे ने महिला की गर्दन पर ब्लेड मार दिया।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:40 AM
share Share

यूपी के बरेली जिले में बच्चों के साथ गांधी उद्यान पार्क में घूमने गई महिला से एक शोहदा छेड़छाड़ करने लगा। अपने साथ चलने के लिए पूछने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने गर्दन पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। इस पर भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।

किला क्षेत्र निवासी महिला मंगलवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने दो छोटे बच्चों के साथ गांधी उद्यान में घूमने गई थी। महिला ने बताया कि जब वह पार्क में घूम रही थी तो इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और महिला से अपने साथ चलने के लिए पूछने लगा। महिला ने साथ जाने से इनकार कर दिया और दूसरी ओर घूमने चली गई। कुछ देर बाद आरोपी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गया और ब्लेड से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद और खुद को मुर्ग वाली सराय बारादरी का निवासी बताया है।

कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी और महिला एक ही समुदाय से हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें