IAS की तैयारी करने वाला बन गया कातिल, ईंट मारकर ले ली डेढ़ साल के बच्चे की जान
- गोरखपुर में IAS की तैयारी करने वाला एक नौजवान कातिल बन गया। उसने डेढ़ साल के बच्चे की ईंट मारकर हत्या कर दी। बच्चा घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। आरोप है कि इस बीच युवक ने उस पर बिना किसी कारण ईंट चला दी।
यूपी के गोरखपुर में आईएएस की तैयारी करने वाला एक नौजवान कातिल बन गया। उसने डेढ़ साल के बच्चे की ईंट मारकर हत्या कर दी। बच्चा घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। आरोप है कि इस बीच युवक ने उस पर बिना किसी कारण ईंट चला दी। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गांव के बच्चों को पढ़ाता था।
घटना गोरखपुर के बांसगांव इलाके के भैंसा रानी गांव की है। गांव में रहने वाले राहुल यादव का डेढ़ साल का बेटा विद्यांश यादव सोमवार की शाम को घर के पास खेल रहा था। आरोप है कि उसी रास्ते से जा रहे रंजीत नामक युवक ने उस पर ईंट मार दी, जो उसके सिर में लगी और बच्चा लहूलुहान होकर गिर गया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। विद्यांश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता गुजरात में पेंट पालिश का काम करते हैं।