Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़i will shoot you in the leg sp puts policeman on line hazir after threatening him

'मेरा पारा हाई हो रहा, टांग में गोली मार दूंगा', पुलिसवाले ने दी धमकी; SP ने किया लाइन हाजिर

  • पुलिस एनकाउंटरों को लेकर अक्‍सर सुर्खियां बनती हैं। इस बीच यूपी पुलिस के एक मुख्य आरक्षी के कारनामे ने खाकी को शर्मसार करने का काम किया है। कैराना कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी ने हमले के आरोपी को टांग में गोली मारकर गौकशी में जेल भेजने की धमकी दे दी। इसका वीडियो वायरल हो गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कैराना (शामली)। हिन्‍दुस्‍तानSat, 7 Dec 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में पुलिस एनकाउंटरों को लेकर अक्‍सर सुर्खियां बनती हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के एक मुख्य आरक्षी के कारनामे ने खाकी को शर्मसार करने का काम किया है। कैराना कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी ने हमले के आरोपी को टांग में गोली मारकर गौकशी में जेल भेजने की धमकी दे दी। इसका वीडियो वायरल हो गया। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि एसपी ने मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर करते हुए इसकी जांच सीओ को सौंपी है।

गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी और कुछ लोग नजर आ रहे हैं। कैराना कोतवाली पर तैनात मुख्य आरक्षी मनीष कुमार, युवक से गाली-गलौज करते हुए कह रहा है कि मेरा पारा हाई हो रहा है। नाम बता दें। यही नहीं, टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा। वायरल वीडियो कांधला रोड पर पेट्रोल पंप के कार्यालय का है। पीड़ित का नाम आफताब है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी हमले के मामले में आरोपी को पकड़ने गई थी। वहीं, वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लिया है। भद्र भाषा का प्रयोग करने पर मुख्य आरक्षी मनीष को लाइन हाजिर कर दिया है। इसकी जांच सीओ को सौंपी गई है।

दर्ज मुकदमे की धारा में गिरफ्तारी का नहीं प्रावधान

गांव जहानपुरा निवासी मुशाहिद ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि 20 नवंबर की रात साढ़े दस बजे वह छड़ियान मेला देखने गया था। उसी समय लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। आफताब उर्फ ताबु कुरैशी निवासी गुली छड़ियान व फिरोज निवासी गुलशन नगर को नामजद कराया था। जबकि, दो अज्ञात बताए गए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जानकार बताते हैं कि उक्त धाराओं में सात साल की सजा का प्रावधान नहीं है। पुलिस द्वारा 41ए का नोटिस तामील कराया जाता है। वायरल वीडियो 22 नवंबर का बताया जा रहा है।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी रामसेवक गौतम ने कहा क‍ि मेले में दो पक्षों में मारपीट के मामले में मुख्य आरक्षी नामित अभियुक्त को गिरफ्तार करने गया था। वायरल वीडियो में अभद्र भाषा के संबंध में मुख्य आरक्षी मनीष कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें